This website is made for you !
यह वेबसाइट आम गांवों वालो के लिए बनाई गई है। जिस में आप को आसानी हो जैसे गांव में आम कार्य खेती बाड़ी का है। घरेलू भी है बहेन बेटी भी का आना जाता होता है तब आप उचित मूल्य पर घर बैठ कर अपने मोबाइल से व्हाट्सएप चला कर हम से अंपर्क कर सकते हैं। अगर आप वेबसाइट में किसी फ़ोटो को क्लीक करते हैं तो वह आकृति और बड़ी दिखाई दे तो आप उसे भी क्लिक करें तो बड़ा साइज हो जाएगा वापस बेक बटन पर क्लीक कर देखें तो नीचे व्हाट्सएप का लोगो छपा होगा उसे क्लिक कर देखेंगे तो वह फ़ोटो हमारे नंबर पर आजायगा और हमे समझने में आसानी होगी आप ने क्या वस्तु के बारे में हमे कहा तब हम तुरंत यां हो सकता है कुछ समय में जवाब दे आप को कोई भी वस्तु खरीदने के लिए मूल्य पहले चुकाना होगा आप को मूल्य उचित लगे तो आप वह वस्तु मंगवा सकते है अगर आप को हम पर विश्वास है तो अन्यथा आप का कीमती वक्त जाया ना करें आप घरेलू मवेसी सिर्फ गाय बकरी भैंस जो किसी भी दायरे में उलंघन ना करती हो बैंक ओर कानूनी पक्ष में उस को उच्च कीमत पर बेच सकते हैं। अभी हमारे पास वर्क ग्रुप्स ना होने के कारण सरदार पूरा में ही अपना कार्य किया है। आप भाई बंधु का साथ रहा तो अगले साल भी हम साथ होंगे नहीं तो अमारी वेबसाइट बंद हो सकती है माफ करना इसके भी नियम है। जो धन के बिना विकल्प पूरे नहीं हो सकते आगे आप यहीं पेज़ अन्य भाषा में भी देख सकते हैं। इस के लिए हमें धन्यवाद कहने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks To Response